Sunday, December 13, 2009

राम के मंच पर पढ़ा गया निकाहनामा


ध्रुव रौतेला ..........

हल्द्वानी में रामलीला मैदान को दूसरे सम्प्रयदाय के लोगो को शादी के लिए देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है हलाकि इस मामले में दो दिन पहले ही हल्द्वानी के तहसीलदार हटा दिए गए है लेकिन हिंदूवादी संगठनो के लोगो ने उनके निलंभन और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर आज तहसील बंद करा दी और जमकर नारेबाजी की फिलहाल जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान हल्द्वानी में डेरा डाले हुए है -हल्द्वानी में गौला नदी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था की प्रशाशन के लिए एक नयी मुसीबत सामने आ गयी है सहर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान को हल्द्वानी के तहसीलदार सुदर सिंह द्वारा दूसरे सम्प्रयदाय के लोगो को शादी के लिए देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है विजय भट्ट प्रवक्ता रामलीला मैदान कमिटी ने बताया की हिंदूवादी संगठन ६ दिसंबर के दिन हुए इस विवाह समारोह के पीछे सोची समझी साजिस बता रहे है आज आक्रोशित बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद् शिव सेना और विध्यार्ती परिषद् के कार्यकर्ताओ ने तहसीलदार के निलंभन और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर आज तहसील बंद करा दी और जमकर नारेबाजी की इस मामले में दो दिन पहले ही हल्द्वानी के तहसीलदार हटा दिए गए है और मीडिया के माध्यम से वो लोगो से सार्वजानिक माफ़ी भी मांग चुके है आज प्रदर्शनकारियो की जिला प्रशाशन से लम्बी वार्ता के बाद जिलाधिकारी शैलेश बगौली ने नैनीताल के एस डी एम् अलोक पांडे को मामला का जाच अधिकारी बना दिया है और २० दिसंबर तक रिपोर्ट सामने लाने को कहा है जिसे फ़िलहाल लोगो ने मान लिया है और दोनों सम्प्रय्दयो में तनाव की स्थिति थमती नजर आ रही है

1 comment:

  1. Achha likha hai. Mera blog bhi dekhain, Abhi Pahli Koshis hai. Navin Joshi.

    ReplyDelete