Saturday, December 19, 2009


उत्तराखंड में भाजपा के अध्यक्ष बिसन सिंह चुफाल ने प्रदेश में जल्द ही नए मंडल और जिले बनाने की बात कह कर राज्य में एक नए विवाद को जन्म दे दिया है सियासी हलको में इस बयान की तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई है प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस का मानना है है की जहा एक और प्रदेश घोर आर्थिक संकट से झूझ रहा है ऐसे में नए जिलो और मंडल के गठन की बात करना प्रदेश की जनता के साथ मजाक करना है हलाकि राज्य सरकार की और से अभी तक इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है -

उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से अलग हुए ९ वर्ष हो चुके है प्रदेश के हिस्से में जो तेरह जिले तब मिले थे उन्ही को मिलाकर उत्तराखंड के दो मंडल कुमाऊ और गढ़वाल तब से भौगोलिक हिसाब से वैसे ही है लेकिन अब प्रदेश में सत्तारूड़ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बिसन सिंह चुफाल ने कहा है की उनके पार्टी प्रदेश में नए जिलो और मंडलों के गठन को लेकर प्रतिबद्ध है ताकि विकास हर गाव तक पहुच सके वैसे भाजपा में संगठन के हिसाब से पिछले कई वर्षो से १८ जिले शामिल है अब भाजपा अध्यक्ष प्रदेश में भी तीन और नए जिले बनाने की बात कह रहे है -

भाजपा ने नए मंडल और जिले बनाने की बात कह कर राज्य में एक नए विवाद को जन्म दे दिया है सियासी हलको में इस बयान की तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई है प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस का मानना है है की जहा एक और प्रदेश घोर आर्थिक संकट से झूझ रहा है ऐसे में नए जिलो और मंडल के गठन की बात करना प्रदेश की जनता के साथ मजाक करना है क्योकि केवल एक जिले के गठन में लगभग पाच सौ करोड़ रूपये का बजट चाहिए और तीन जिलो और दो नए मंडलों में करोडो रूपये का अतिरिक्त भार राज्य फ़िलहाल उठाने की स्थिथि में नहीं है वरिष्ट नौकरसाहो के मुताबिक ये बात पार्टी फोरम में उठी है फ़िलहाल सरकार ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं सोचा है -

भाजपा नए जिले और मंडलों का गठन करके शेत्रीय लोगो की मांग तो पूरी कर सकती है लेकिन सरकार जब विधानसभा में या केंद्र में जिलो के गठन की सैधांतिक मजूरी के लिए आघे बढेगी तो उसको विरोध का भी सामना करना पड़ेगा और फ़िलहाल ये किसी से छुपा भी नहीं की केंद्र की मार से लगातार परेसान उत्तराखंड आर्थिक संकट झेल रहा है जहा उसका आर्थिक पैकेज घटा दिया गया है वही उद्योगों को दिए जाने वाली सब्सीडी की समयावधि भी कम कर दी गयी है है ऐसे में भाजपा के अध्यक्ष का बयान फ़िलहाल ठन्डे बसते में जाता ही दिख रहा है -

No comments:

Post a Comment