Saturday, December 19, 2009

गन्ना मूल्य मांगने निकले भावर के किसान



रिपोर्ट- ध्रुव रौतेला

नैनीताल जनपद के भावर- गौलापार शेत्र के किसानो ने आज पूर्व विधायक हरीश चन्द्र दुर्गापाल के नेत्रत्व में हल्द्वानी स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति के कार्यालय जाकर संस्था के सचिव से मुलाकात की और प्रदेश के गन्ना और चीनी उद्योग मंत्री मदन कौशिक को एक ज्ञापन भेजा इन किसानो की मांग है की किच्छा चीनी मिल को राज्य सरकार द्वारा घोषित गन्ना मूल्य दिया जाये जो वह नहीं दे रही जबकि राज्य की अन्य मिले सरकार के आदेश का अनुपालन कर रही है -नैनीताल जनपद के गन्ना किसानो का गन्ना किच्छा , बाजपुर और सितारगंज गन्ना मिलो को पिराई के लिए जाता है वर्तमान में इनमे से किच्छा चीनी मिल किसानो को राज्य सरकार द्वारा घोषित गन्ना मूल्य बोनस समेत नहीं दे रही है जबकि अन्य मिले घोषित मूल्य दरो पर भुगतान कर रही है इसी की मांग को लेकर नैनीताल जनपद के भावर- गौलापार शेत्र के किसानो ने आज पूर्व विधायक हरीश चन्द्र दुर्गापाल के नेत्रत्व में हल्द्वानी स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति के कार्यालय जाकर संस्था के सचिव से मुलाकात की और प्रदेश के गन्ना और चीनी उद्योग मंत्री मदन कौशिक को एक ज्ञापन भेजा किसानो का कहना है की वर्तमान में उत्तराखंड सरकार द्वारा घोषित मूल्य बोनुस सहित सामान्य प्रजाति के लिए २१५ रूपये प्रति क्विंटल और अग्रिम प्रजाति के लिए २२० रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है लेकिन सरकारी आदेश के विपरीत किच्छा चीनी मिल मात्र १९२ रूपये और १९७ रूपये प्रति क्विंटल पर ही भुगतान कर रही है किसानो का आरोप है की पिराई शत्र आरम्भ होते ही प्रबंध समिति और सरकार उन्हें आश्वस्त कर चुकी थी की सरकार के निर्णय के मुताबिक ही गन्ना मूल्य का भुगतान किया जायेगा जो नहीं किया जा रहा है इस बात से अक्रोसित लोगो ने गन्ना मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन भेजा है की वो इस मामले में स्वय हस्तक्षेप करे इधर राजीव कबद्वाल , सचिव गन्ना समिति का कहना है की किसानो को निर्धारित मूल्य जल्द दिलाया जायेगा

No comments:

Post a Comment